कुदाल का खेड़ा, सिंघाड़िया को राजस्व गांव घोषित करने के आए आवेदन, आबादी विस्तार के प्रस्ताव

कोटा। रावतभाटा. प्रशासन गांव के पूर्व तैयारी शिविर में शुक्रवार को धांगणमऊकलां पंचायत मुख्यालय पर तहसीलदार लादूसिंह चोहान और ब्लॉक अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुआ। जिसमें सिंघाडिया,कुदाल का खेड़ा को राजस्व गांव घोषित करने के लिए ग्रामीणों ने आवेदन किए। वहीं आबादी भूमि विस्तार के प्रस्ताव पंचायत की ओर से दिए गए।

इसके अलावा एक व्यक्ति ने कृषि भूमि आवंटन के आवेदन आए। अलग अलग 9 आवेदन आए। जिसमें नामांतरण आदि के मामले आए। इन आवेदनों पर शिविर में निर्णय होगा। उधर बोराव में 7 आवेदन आए। जिसमें विरासत के आवेदन,रास्ते के विवाद,पटटे जारी करने के मामले सामने आए।

दोनों शिविर में विकास अधिकारी महावीर मीणा, नाहरसिंह, गिरदावर ललितकुमार टेलर, प्रवर्तन निरीक्षण इरफान कुरैशी, पटवारी सुभाष विश्नोई, धांगणमऊ सरपंच कन्याबाई, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश मारू एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, जिला परिषद सदस्य अभिषेक जैन, पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर मीणा, ग्राम विकास अधिकारी श्रीनाथ गुप्ता, कृषि पर्यवेक्षक संगीता, प्रिंसिपल नीलम शर्मा, हेडपंप मिस्त्री, वनविभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बोराव में देरी से पहुंचे कार्मिकों को तहसीलदार लादू सिंह चौहान ने फटकार लगाई। ग्राम पंचायत उप सरपंच शांतिलाल राठोर व जिला परिषद सदस्य अभिषेक जैन ने कस्बे की आयुर्वेदिक अस्पताल के पीछे व बस्ती आबादी में दर्ज नहीं होने की समस्या को बताया। इस पर तहसीलदार ने ग्राम विकास अधिकारी श्रीनाथ गुप्ता को राजस्व भूमि को आबादी में दर्ज करने संबंधी प्रपत्र तैयार करने के निर्देश दिए।

मुक्तिधाम के लिए भूमि आरक्षित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए। लोटियाना गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक आवेदन देकर टीएसपी क्षेत्र घोषित करवाने व आबादी भूमि का विस्तार बढ़ाने की मांग की।

यह भी पढ़ें- कोरोना नियंत्रण के लिए कलेक्टर को भेजे 1500 बचाव किट