
-
प्रेस क्लब के 250 सदस्यों व परिजनों ने लिया शिविर का लाभ
-
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया परामर्श व औषधि वितरण
जयपुर। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब लि., जयपुर एवं जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA), मानद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस क्लब परिसर में एक विशेष निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य संवाद का आयोजन किया गया। इस जनकल्याणकारी शिविर में क्लब के सदस्यों, उनके परिवारजनों एवं मीडियाकर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर से आई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम – डॉ. अभिषेक उपाध्याय ,डॉ. लोकेन्द्र पहाड़िया (शिविर प्रभारी), डॉ. ज्योत्स्ना ठाकुर, डॉ. देवल केवडिया, डॉ. साक्षी चाहर, डॉ. सुनील विश्नोई, डॉ. हेतल कोरिया, डॉ. पूजा दाधीच, डॉ. सपना चव्हाण एवं फार्मासिस्ट तिलक राज शर्मा ने विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श एवं निःशुल्क औषधियों का वितरण किया।

शिविर के दौरान दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक एक विशेष स्वास्थ्य संवाद सत्र का आयोजन भी हुआ, जिसमें ऋतु परिवर्तन, आयुर्वेदिक दिनचर्या, मौसमी रोगों से बचाव एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लाभों पर उपयोगी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव ने कहा कि आज इस आयोजन को देखकर आयुर्वेद की महत्वता समझ में आती है और इस तरीके के आयोजन हम भी नगर निगम और क्षेत्रीय इलाकों में करेंगे। पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने मुख्य अतिथि महापौर कुसुम यादव और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – “उनके सहयोग और प्रयासों से ही यह शिविर क्लब परिवार के लिए संभव हो सका।
यह आयोजन न केवल आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला है, बल्कि क्लब के सदस्यों के स्वास्थ्य हित में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।” शिविर की संयोजक डॉ. मोनिका शर्मा एवं सह संयोजक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने आयोजन की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि – “यह शिविर पिंकसिटी प्रेस क्लब की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” समस्त कार्यकारिणी टीम ने सभी सदस्यों एवं उनके परिजनों से सपरिवार शिविर में भाग लेने और इस जनसेवा भाव से संपन्न कार्यक्रम का लाभ उठाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, मणिमला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी ,अनिता शर्मा ,निखिलेश शर्मा ,शालिनी श्रीवास्तव ,उमंग माथुर और विकास आर्य उपस्थित रहे।