
जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी के निर्देशों के बाद विभाग ने जयपुर शहर में धूलण्डी के दिन दोपहर में विशेष जलापूर्ति करने की तैयारी कर ली है। यह विशेष जलापूर्ति दोपहर 1 से 2 बजे तक एक घण्टे के लिए होगी।
जयपुर शहर में जलापूर्ति व्यवस्था देख रहे जलदाय विभाग के अभियंताओं ने बताया कि धूलण्डी के दिन दोपहर में एक घंटे विशेष जलापूर्ति की व्यवस्था कर ली है। इसके अतिरिक्त आम दिनों में होने वाली जलापूर्ति भी पूर्व की भांति होगी।
उल्लेखनीय है कि होली रंगों का त्यौहार है और धूलण्डी के दिन सुबह से लेकर दोपहर तक लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं। धूलण्डी के दिन अक्सर पानी की अधिक आवश्यकता रहती है। इसी को देखते हुए जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने होली के दिन अतिरिक्त जलापूर्ति के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।