‘स्प्लिट्सविला सीजन 15’ को मिला विजेता

जशवंत बोपन्ना और आकृति नेगी
जशवंत बोपन्ना और आकृति नेगी
  • जसवंत बोपन्ना-आकृति नेगी के सिर सजा खिताब

मुंबई। स्प्लिट्सविला सीजन 15 को उसके विजेता मिल चुके हैं। जशवंत बोपन्ना और आकृति नेगी ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 15: एक्सस्क्वीज मी प्लीज’ के विजेता बने। लोकप्रिय डेटिंग रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले आज, रविवार, 11 अगस्त को हुआ। फिनाले की रेस में अन्य फाइनलिस्ट जोड़ी हर्ष अरोड़ा और रुशाली यादव की थी।

फिनाले की रेस में थीं ये जोड़ियां

सनी लियोनी और तनुज विरवानी द्वारा होस्ट किया जाने वाला डेटिंग रियलिटी टीवी शो के ग्रैंड फिनाले में तीन जोड़ियां शामिल हुईं, जिसमें पावर मैच जोड़ी दिग्विजय राठी और कशिश कपूर, लव मैच जोड़ी हर्ष अरोड़ा और रुशाली यादव और आइडियल मैच जोड़ी जशवंत बोपन्ना और आकृति नेगी थे। फिनाले में मुनव्वर फारुकी और उर्फी जावेद मेहमान बनकर आए, जिसके बाद दिग्विजय और कशिश को फिनाले टास्क से पहले शो से बाहर कर दिया गया।

जीत पर क्या बोलीं आकृति

आकृति नेगी ने जीत पर अपना उत्साह जताते हुए कहा, ‘मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। यह यात्रा भावनाओं का एक रोलरकोस्टर थी। अपने साथी जशवंत के साथ ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5: एक्सस्क्वीज मी प्लीज’ जीतना मेरे लिए बेहद खास है। ऐसे मजबूत जीत के दावेदारों के खिलाफ शो को जीतना वाकई चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हम सभी ने साथ मिलकर काम किया। जीत का खिताब हमारे लिए ज़्यादा महत्वपूर्ण है। हमने यह साबित कर दिया है।’

जशवंत ने जताई खुशी

वहीं, अपनी जीत पर जशवंत बोपन्ना ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘भारत के डेटिंग रियलिटी शो का खिताब जीतना मेरे लिए बेहद गर्व का पल है। खासकर तब, जब मैं अपने पिछले दोनों रियलिटी शो में खिताब जीतने के इतने करीब था। हालांकि, अब साबित हो गया है कि कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। मैं अपने सच्चे कनेक्शन आकृति के साथ ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5: एक्सस्क्वीज मी प्लीज’ का खिताब जीतकर बेहद खुश और रोमांचित हूं। हमने 30 मजबूत प्रतियोगियों को मात दी और हमने उन सभी को चुप करा दिया, जिन्होंने हमारी आलोचना की थी। मैं पूरे सीजन में उनके समर्थन के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।’