बेगा, ऑस्ट्रेलिया: भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने शनिवार को एनएसडब्ल्यू बेगा ओपन 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में मिस्र की नूर खफागी को कड़े मुकाबले में हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
फाइनल में अनाहत का मुकाबला मिस्र की ही एक अन्य खिलाड़ी हबीबा हानी से होगा। हबीबा ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत की ही आकांक्षा सालुंखे को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
अनाहत सिंह अपने 13वें प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (PSA) खिताब के लिए कोर्ट पर उतरेंगी। इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और उनसे फाइनल में एक और मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।