नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम में युवा ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को टी20 डेब्यू का मौका मिला है, जबकि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैट शॉर्ट को सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
पहला मुकाबला 21 जुलाई को जमैका के किंग्स्टन स्थित सबीना पार्क में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले इस दौरे पर 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत चुका है।
टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने बताया कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, लेकिन टीम में मौजूद खिलाड़ियों से उन्हें पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “हम ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य है सीरीज जीतना। हमारे पास संतुलित और प्रतिस्पर्धी टीम है।”
इस सीरीज में टिम डेविड को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण शुरुआती मैचों में आराम दिया गया है, जबकि कूपर कोनोली को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई है।
पहले T20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
मिचेल मार्श (कप्तान)
जेक फ्रेजर-मैकगर्क
जोश इंगलिस (विकेटकीपर)
कैमरून ग्रीन
ग्लेन मैक्सवेल
मिचेल ओवेन
कूपर कोनोली
बेन ड्वार्शिस
सीन एबॉट
नाथन एलिस
एडम जम्पा
यह भी पढ़े :जयपुर बन्नो: शिल्प, महिलाओं का सशक्तिकरण, और कालातीत फैशन का सृजन का मना रहा उत्सव