फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान: एशिया कप में महामुकाबले की तैयारी पूरी

भारत-पाकिस्तान
image source : via state mirror hindi

* एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने यूएई को हराकर भारत से मैच पक्का किया
* शाहीन अफरीदी की 14 गेंदों में 29 रन और गेंद से भी कमाल
* पाकिस्तान ने 146 रन का लक्ष्य बचाकर तीसरी सबसे बड़ी डिफेंस दी

India vs Pakistan Set for Epic : नई दिल्ली। दुबई में बुधवार को खेल प्रेमियों को काफी देर तक इंतज़ार करना पड़ा। एशिया कप 2025 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में मौसम और हालात दोनों ही खेल में अड़चन बने रहे। पाकिस्तान टीम दोपहर तक होटल में बैठी रही, लाहौर से खेलने की अनुमति का इंतजार करती हुई।

मैदान पर जब खेल शुरू हुआ, तब पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114/7 तक संघर्ष किया। लेकिन *शाहीन अफरीदी* ने आखिरी ओवरों में 14 गेंदों में 29 रन ठोककर टीम को सम्मानजनक 146 के स्कोर तक पहुंचाया। ये रन बाद में मैच के रुख को तय करने वाले साबित हुए।

हालांकि यूएई की टीम भी पीछे नहीं रही। *जुनैद सिद्दीक़ी* की धारदार गेंदबाज़ी (4 विकेट) और *सिमरनजीत सिंह* की चतुर स्पिन ने पाकिस्तान को खुलकर खेलने नहीं दिया। कप्तान *मोहम्मद वसीम* ने एक ऐतिहासिक मील का पत्थर पार करते हुए T20I में एसोसिएट देशों के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

लेकिन दबाव के क्षणों में पाकिस्तान ने ज़बरदस्त वापसी की। *फखर ज़मान* ने अर्धशतक लगाया, *हरिस रऊफ* ने दो अहम विकेट लिए, और *मोहम्मद नवाज़* की शानदार फील्डिंग ने यूएई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यूएई के आखिरी छह विकेट महज़ 20 रन में गिर गए।

अब सभी की निगाहें 21 सितंबर पर टिक गई हैं, जब *भारत बनाम पाकिस्तान* का बहुप्रतीक्षित टकराव देखने को मिलेगा। क्रिकेट का यह क्लासिक मुकाबला न केवल एशिया कप की दिशा तय करेगा, बल्कि करोड़ों दर्शकों की धड़कनों को भी तेज कर देगा।