नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने तीसरे दिन शनिवार को लगभग दो घंटे तक क्रीज पर टिककर 12 चौकों की मदद से 66 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी के पीछे भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक की एक खास सलाह का राज सामने आया है।
कोच ने दी थी बेखौफ खेलने की नसीहत
बीसीसीआई द्वारा रविवार को जारी एक वीडियो में बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने खुलासा किया कि उन्होंने आकाश दीप को क्या गुरुमंत्र दिया था। कोटक ने बताया, “जब वह (आकाश दीप) मुझे होटल में लिफ्ट में मिला, तो मैंने कहा कि आकाश, अगर तुझे गेंद पाले में मिले तो मार देना। डिफेंस नहीं करना, क्योंकि पिछली दो बार से तुम डिफेंस के चक्कर में आउट हो रहे हो।” यह सलाह आकाश के बेखौफ अंदाज में खेलने के लिए प्रेरित करने वाली साबित हुई।
शुभमन गिल ने की तारीफ: “उसके 66 रन हमारे शतक से कम नहीं”
वीडियो में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी आकाश दीप की पारी की सराहना की। गिल ने कहा, “हमने उसे केवल एक चीज बोली थी कि जो गेंद रडार में हो तो रन बनाने को देखना।” गिल ने यह भी जोड़ा कि “उसके 66 रन हमारे शतक से कम नहीं हैं।” यह बयान टीम में आकाश दीप के योगदान के महत्व को दर्शाता है।
आकाश दीप ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि उनके लिए अर्धशतक बनाना तो महत्वपूर्ण था ही, लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह था कि उन्होंने सुबह के सत्र में दो घंटे तक बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने माइंडसेट के बारे में बताया, “मेरा माइंडसेट ऐसा था कि मुझे आउट नहीं होना। चाहे गेंद मेरे शरीर पर लगे, मुझे बस खेलना है।” यह दृढ़ निश्चय ही उनकी सफल पारी का आधार बना।
रोमांचक मोड़ पर अंतिम टेस्ट, इंग्लैंड को 324 रनों की दरकार
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा अंतिम टेस्ट मैच अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। जवाब में, इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 01 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 324 रनों की और आवश्यकता है, जबकि भारत को 9 विकेट लेने हैं। तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में केवल 13.5 ओवर का ही खेल हो सका। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को पहला झटका देते हुए जैक क्रॉली (14 रन) को आउट किया। बेन डकेट 48 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद हैं। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड वर्तमान में 2-1 से आगे है।
यह भी पढ़े :केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर आवास को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी