हार्दिक पंड्या की नई गर्लफ्रेंड? मॉडल महिका ने खींचा सबका ध्यान

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की लव लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में है। तलाक और पुराने रिलेशनशिप्स के बाद अब उनका नाम नई मॉडल महिका से जुड़ रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और पोस्ट्स ने फैंस के बीच चर्चा बढ़ा दी है। महिका को ब्यूटी विद ब्रेन माना जा रहा है।

महिका
Image Source: Via mahiekasharma ♡ mahieka!!!!
  • हार्दिक पंड्या की नई गर्लफ्रेंड बनीं मॉडल महिका
  • सोशल मीडिया पोस्ट से उठा अफेयर का राज़
  • फिटनेस और फैशन वर्ल्ड में पहले से ही एक्टिव हैं महिका

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की लव स्टोरी लगातार सुर्खियों में बनी रहती है। तलाक और टूटे रिश्तों के बाद अब उनका नाम एक नई मॉडल महिका से जोड़ा जा रहा है।

महिका फिटनेस फ्रीक और प्रोफेशनल मॉडल हैं, जिन्होंने कई टॉप ब्रांड्स और डिजाइनर्स के साथ काम किया है। योग की ट्रेनिंग और सुपरफिट बॉडी के कारण वे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं।

दोनों के अफेयर की चर्चा तब शुरू हुई जब महिका की एक तस्वीर में बैकग्राउंड शैडो हार्दिक से जोड़ा गया। इसके अलावा उन्होंने पंड्या के जर्सी नंबर से जुड़ा पोस्ट भी डाला। इंस्टाग्राम पर दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते हैं, जिससे फैंस के बीच रिश्ते की अफवाहें तेज हो गई हैं।