वापसी के बाद हीली का आत्मविश्वास, महिला वर्ल्ड कप में फिर लहराएंगी ऑस्ट्रेलिया की धाक!

एलिसा हीली
Image Source Via Google

Alyssa Healy: नई दिल्ली। चोट से वापसी करने के बाद आत्मविश्वास से भरी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली इस बार महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में फिर से खिताब जीतने को तैयार दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान पर ‘ए’ टीम के खिलाफ छह मुकाबले खेलने का मौका मिलना उनके लिए बेहद अहम रहा।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में हलचल! IT सेक्टर की बिकवाली से टूटा बाजार, निवेशकों को भारी झटका

उन्होंने आगे कहा, “कम समय में इतने मैच खेलना और फिर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ 2-1 से जीतना मेरी वापसी का बड़ा पड़ाव रहा।” उनकी कप्तानी में टीम ने बीते हफ्तों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

इस बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। टूर्नामेंट का आगाज़ 30 सितंबर से होगा और फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को इंदौर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करेगी।

भारत में खेलने को लेकर हीली ने कहा, “यहां खेलना हमेशा से शानदार अनुभव रहा है। यहां की ऊर्जा और माहौल टीम को नई प्रेरणा देता है।” उन्होंने यह भी बताया कि टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन संतुलन है, जो किसी भी दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर मुकाबले भारत में ही होंगे, लेकिन टीम दो मुकाबले श्रीलंका में भी खेलेगी। उन्होंने स्वीकार किया कि 2016 के बाद से टीम ने श्रीलंका में कोई मैच नहीं खेला, लेकिन खिलाड़ियों को वहां का अच्छा अनुभव है। “हमें भरोसा है कि श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

हीली ने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में ज़ोर देकर कहा, “यह टूर्नामेंट खास है क्योंकि यहां हर टीम से खेलना होता है। ट्रॉफी उठाने के लिए हर मुकाबला अहम होता है और हमें लगातार बेहतर खेल दिखाना होगा। हमारी टीम इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।”