एशिया कप की तैयारी के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 15 से 21 अगस्त तक होंगे चार मुकाबले

हॉकी टीम
हॉकी टीम

नई दिल्ली — भारतीय पुरुष हॉकी टीम आगामी हीरो एशिया कप 2025 की तैयारियों के तहत 15 से 21 अगस्त के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां वह पर्थ हॉकी स्टेडियम में चार मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इस सीरीज को विश्व कप 2026 क्वालिफिकेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण अभ्यास के रूप में देखा जा रहा है।

भारत की FIH रैंकिंग 8वीं है जबकि ऑस्ट्रेलिया 6वें स्थान पर काबिज़ है। दोनों टीमें हाल ही में एफआईएच प्रो लीग 2024–25 के तहत यूरोप में आमने-सामने आई थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दोनों मैचों में 3-2 से हराया।
हालांकि, इससे पहले पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर 52 साल बाद ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

हॉकी
हॉकी

कुल मुकाबले (2013 से अब तक): 51 ऑस्ट्रेलिया की जीत: 35 भारत की जीत: 9 ड्रॉ: 7

हीरो एशिया कप 2025, जो कि 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में होगा, उसमें विजेता को एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2026 के लिए सीधा टिकट मिलेगा। ऐसे में इस दौरे को भारत के लिए रणनीति तय करने और खिलाड़ियों को परखने का सुनहरा मौका माना जा रहा है।

“ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत विपक्षी के खिलाफ खेलना हमारे हर खिलाड़ी की असली परीक्षा होगी। ये दोस्ताना मैच भले ही हों, लेकिन हमारी तैयारियों में इनका रोल निर्णायक है। पहले दो मुकाबलों में संभावित खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जबकि अंतिम दो मैचों में फाइनल स्क्वॉड उतारा जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि टीम ने हाल ही में 10 दिन का ट्रेनिंग कैंप पूरा किया है और मनोबल ऊंचा है।

यह भी पढ़े :‘रंग रंगीलो लहरियो आई – सावन री तीज’ में दिखी संस्कृति की झलक: 11 ग्राम सोने से बनी जैकेट पर 1 लाख मोती, हवा महल और कठपुतली की थीम