भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को उसी की जमीन पर 2-1 से हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा

वनडे सीरीज
वनडे सीरीज

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम की और साथ ही विदेशी ज़मीन पर सीमित ओवरों की दोनों सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय महिला टीम बनने का गौरव भी प्राप्त किया। इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीती थी।

इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने यह साबित कर दिया है कि वह अब विदेशी सरजमीं पर भी सशक्त और संतुलित प्रदर्शन करने में सक्षम है। इससे पहले भारत यह कारनामा साउथ अफ्रीका (2018), श्रीलंका (2018 व 2022) और वेस्टइंडीज (2019) के खिलाफ कर चुका है, लेकिन इंग्लैंड जैसे मजबूत विपक्ष को उसी की धरती पर हराना एक अनूठा रिकॉर्ड बन गया है।

तीसरे वनडे का रोमांच

वनडे सीरीज
वनडे सीरीज

चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए निर्णायक तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 318 रन बनाए। इस स्कोर के हीरो रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, जिन्होंने 84 गेंदों में 102 रन की जबरदस्त पारी खेली। कौर को जेमिमा रोड्रिग्ज (50 रन), हरलीन देओल (45 रन), स्मृति मंधाना (45 रन) और प्रतिका रावल (26 रन) का भरपूर साथ मिला।

जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रन पर ऑल आउट हो गई। शुरुआत में दोनों सलामी बल्लेबाज़ सस्ते में लौट गए, लेकिन एम्मा लैंब (68 रन) और कप्तान नतालिया साइवर ब्रंट (98 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़कर मुकाबला रोमांचक बना दिया। इसके बाद एलिस रिचर्ड्स (44) और सोफिया डंकले (34) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम जीत से चूक गई।

क्रांति गौड़ का कहर

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 गेंदों में 6 विकेट झटके, जो किसी भी भारतीय महिला गेंदबाज का इंग्लैंड में वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। श्री चरणी ने दो और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया।

एक ऐतिहासिक उपलब्धि

इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने ना सिर्फ सीरीज जीती, बल्कि एक मजबूत संदेश भी दिया है — अब वे विदेशी ज़मीन पर भी जीत की दावेदार हैं। कप्तान हरमनप्रीत और पूरी टीम की इस उपलब्धि की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

यह भी पढ़े :बोनी कपूर ने घटाया 26 किलो वजन, बोले – “वो मुझे ऊपर से देख रही हैं और मुस्कुरा रही हैं”