ईशा सिंह ने निशानेबाजी विश्व कप में जीता स्वर्ण, भारत को मिला पहला पदक

ईशा सिंह
ईशा सिंह

निंगबो, चीन: भारत की युवा निशानेबाज ईशा सिंह ने चीन के निंगबो में आयोजित आईएसएसएफ (ISSF) विश्व कप 2025 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश को पहला पदक दिलाया। इस जीत के साथ ईशा ने भारत के लिए पदक का सूखा खत्म किया। यह ईशा के करियर का पहला व्यक्तिगत विश्व कप स्वर्ण पदक है।

फाइनल में ईशा ने 242.6 के शानदार स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं। उन्होंने चीनी निशानेबाज को कड़ी टक्कर देते हुए मात्र 0.1 अंक के मामूली अंतर से मात दी। इस स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ओह येजिन ने कांस्य पदक जीता।

निशानेबाजी विश्व कप
निशानेबाजी विश्व कप

अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए ईशा सिंह ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं क्योंकि एयर पिस्टल वही स्पर्धा है जिससे मैंने शूटिंग की शुरुआत की थी। इसमें विश्व कप स्वर्ण जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मेरे कुछ लक्ष्य पूरे होते देख अच्छा लग रहा है।”

इस विश्व कप में भारत ने अपने चौथे से छठे क्रम के निशानेबाजों को मौका दिया है, जो भविष्य के लिए टीम की गहराई को दर्शाता है। ईशा की इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गया है।

यह भी पढ़े: अवधूत साठे ट्रेडिंग अकादमी ने स्पष्ट की अपनी भूमिकाः केवल शिक्षा और प्रशिक्षण पर हमारा ध्यान