✅ 6 गोल्ड, 6 सिल्वर मेडल जीतकर किया नाम रोशन
✅ 4×100 मीटर रिले व रेस में भी शानदार प्रदर्शन
✅ प्रधानाचार्य व क्षेत्रवासियों ने दी बधाई व शुभकामनाएं
Malpura Kids Shine Bright with 6 Gold: मालपुरा के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) के नन्हे खिलाड़ियों ने जिम्नास्टिक के मैदान में जो कारनामा किया है, उससे पूरा इलाका गर्व से झूम उठा है। टोंक जिले के मेहंदवास में आयोजित शिक्षा विभागीय अंडर-11 जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में इन बच्चों ने 6 गोल्ड मेडल और 6 सिल्वर मेडल जीतकर ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज जाट ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन पर टीम प्रभारी शिक्षक रिछपाल चौधरी और सभी विजेता खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल विद्यालय की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की गौरवशाली पहचान है। साथ ही उन्होंने बच्चों को आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी किया।
इस प्रतियोगिता में सिर्फ जिम्नास्टिक ही नहीं, बल्कि दौड़ प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने दम दिखाया। 50 मीटर और 100 मीटर दौड़ में विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि 4×100 मीटर रिले रेस में भी बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया।
विद्यालय के शिक्षक अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि इन छोटे-छोटे बच्चों ने पूरी लगन और आत्मविश्वास से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उनकी मेहनत और समर्पण का ही नतीजा है कि स्कूल को इतने सारे मेडल मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने साबित कर दिया कि उम्र कोई सीमा नहीं होती—सपनों को पाने के लिए हौसला चाहिए।
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद विद्यालय में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के खेल प्रेमियों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने विद्यालय परिवार को ढेरों बधाइयाँ दी हैं। सोशल मीडिया पर भी छात्रों की इस सफलता की खूब सराहना हो रही है।