मंधाना का धमाका: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज़ शतक

स्मृति मंधाना
Image Source: Smriti Mandhana Instagram

Smriti Mandhana: नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीसरे वनडे के दौरान स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 50 गेंदों में शतक ठोककर भारतीय क्रिकेट (पुरुष और महिला दोनों) का सबसे तेज़ शतक जड़ दिया। इस उपलब्धि से उन्होंने विराट कोहली (52 गेंद), वीरेंद्र सहवाग (60 गेंद) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (62 गेंद) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

भारत-ऑस्ट्रिया शैक्षिक पुल: टीयू ऑस्ट्रिया और वी.एफ.एस ने छात्रों के लिए नई राह खोली

मंधाना की यह पारी केवल तेज़ी से बनाए गए शतक तक सीमित नहीं रही। यह उनका लगातार दूसरा शतक था। उन्होंने साल 2024 में भी लगातार दो शतक लगाए थे और अब 2025 में भी वही इतिहास दोहरा दिया है। इस तरह वे महिला वनडे क्रिकेट की चुनिंदा बल्लेबाज़ों में शामिल हो गई हैं।

इस पारी के बाद उनके वनडे करियर में कुल 13 शतक हो गए। अब वे मेग लैनिंग (15) और सूज़ी बेट्स (13) जैसी दिग्गज बल्लेबाज़ों की बराबरी पर खड़ी हैं। खास बात यह भी है कि मंधाना ने 2024 और 2025—दोनों सालों में चार-चार शतक लगाए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है।

मैच की स्थिति की बात करें तो भारत ने 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 ओवर में 4 विकेट खोकर 222 रन बना लिए थे। मंधाना 63 गेंदों पर 125 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं, दीप्ति शर्मा (6) और ऋचा घोष (5) क्रीज़ पर मौजूद थीं।