पटना पाइरेट्स ने रोका दिल्ली का विजय रथ, आखिरी रेड पर बदला खेल

पटना पाइरेट्स ने रोका दिल्ली का विजय रथ, आखिरी रेड पर बदला खेल
image source : via प्रो कबड्डी लीग सीजन 12
  • पटना पाइरेट्स ने आखिरी रेड में नीरज नरवाल को लपक 33-30 से मैच जीता
  • अंकित के 12 अंकों से पटना ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की
  • दिल्ली का छह मैचों से चला आ रहा विजय अभियान जयपुर में थमा

Patna Pirates End Delhi’s : सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में शनिवार को प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दबंग दिल्ली केसी का लगातार छह मैचों से चला आ रहा विजय अभियान पटना पाइरेट्स ने थाम लिया। पटना ने अंतिम सेकंड में नीरज नरवाल को लपक 33-30 से बाजी पलट दी।

दिल्ली ने शुरुआत में दमदार प्रदर्शन करते हुए 19-10 की बढ़त बनाई। नीरज नरवाल (8 अंक) और आशू मलिक (6 अंक) ने शानदार रेड्स किए, जबकि सुरजीत और सौरव ने डिफेंस में मजबूती दिखाई। हाफ टाइम तक दिल्ली के पक्ष में मैच लगभग तय माना जा रहा था।

लेकिन पटना के अंकित ने दूसरे हाफ में खेल पलट दिया। उन्होंने रेड और डिफेंस दोनों में धाक जमाते हुए 12 अंक जुटाए। उनके सुपर-10 के साथ ही पटना ने न केवल अंतर कम किया बल्कि अंतिम मिनटों में स्कोर बराबर कर दिया।

निर्णायक क्षण में दिल्ली की आखिरी रेड पर नीरज नरवाल वाकलाइन पार करने के बाद अंक जुटाने निकले, मगर पटना के डिफेंस ने उन्हें लपक लिया और जीत अपनी झोली में डाल ली। पटना को यह सात मुकाबलों में दूसरी जीत मिली, जबकि दिल्ली को पहली हार का सामना करना पड़ा।