पोंटिंग का बयान: घरेलू मैच जीतते रहना जरूरी

पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स

धर्मशाला। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के अपने होम लेग की शुरुआत पंजाब किंग्स ने जोरदार अंदाज़ में की। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में रविवार रात खेले गए मुकाबले में पंजाब ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम के सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली और 48 गेंदों में 91 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के जड़े और 189.58 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की। उनके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (45 रन, 25 गेंद), शशांक सिंह (नाबाद 33 रन, 15 गेंद) और मार्कस स्टॉइनिस (नाबाद 15 रन, 5 गेंद) ने तेज़ी से रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

कोच पोंटिंग ने की खिलाड़ियों की तारीफ

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने प्रभसिमरन की तारीफ करते हुए कहा, “वो पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल रहा है। मैंने आज दोनों ओपनर्स (प्रियांशु और प्रभसिमरन) को चुनौती दी थी कि कोई एक शतक बनाए। दुर्भाग्य से प्रभसिमरन थोड़े रन से चूक गए, लेकिन उनका इरादा साफ था। वह इस टीम को सफल बनाना चाहता है और आज उसकी झलक भी मिली।”