राजस्थान का दबदबा! एलएनआईपीई की दो राजस्थानी और एक महाराष्ट्र की खिलाड़ी करेंगी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भारत का बास्केटबॉल में प्रतिनिधित्व

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025

जयपुर । राजस्थान ने बास्केटबॉल में भारत का नाम रोशन किया है | लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE), ग्वालियर की दो राजस्थानी खिलाड़ी — मानवी श्रीवास्तव, जयपुर और सोनल महला, सीकर राजस्थान और महाराष्ट्र की संजना पिंटो, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम का हिस्सा बनेंगी। यह प्रतियोगिता 16 जुलाई से 27 जुलाई तक जर्मनी के राइन-रुहर में आयोजित हो रही है।

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025

तीनों खिलाड़ी आज जर्मनी के लिए रवाना हुईं, भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना लिए हुए। राजस्थान की दो बेटियों का चयन, राज्य के लिए गर्व की बात है और यह दर्शाता है कि प्रदेश खेलों, विशेषकर बास्केटबॉल, में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत और एलएनआईपीई के उत्कृष्ट प्रशिक्षण का परिणाम है।

यह भी पढ़े :“भ्रामक विज्ञापन पर कार्रवाई: बोरोप्लस को ‘विश्व की नंबर वन’ कहना पड़ा महंगा, इमामी पर ₹30,000 जुर्माना”