ताइक्वांडो टूर्नामेंट में मुरादाबाद की सेक्रेड हार्ट स्कूल टीम बनी विजेता

ताइक्वांडो
ताइक्वांडो टूर्नामेंट

लखीमपुर खीरी। लखनऊ पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सीआईएससीई जोनल लेवल ताइक्वांडो टूर्नामेंट में मुरादाबाद की सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कई नामी स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सीपी विद्या निकेतन फर्रुखाबाद कायमगंज, गुरुकुल अकादमी पलिया, और सेक्रेड हार्ट स्कूल संभल-मुरादाबाद जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

विजेता खिलाड़ियों का प्रदर्शन मुरादाबाद की टीम के अजिष्ठ पटेल, विराट प्रताप सिंह, और शोभित सलूजा ने अपनी उत्कृष्ट फाइटिंग स्किल्स के दम पर गोल्ड मेडल हासिल किए। वहीं रुद्रांश प्रजापति, अमोघ, समीर, और अविका शर्मा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीते।

इन सभी खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो के विभिन्न भार वर्गों में तकनीक, गति और संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें निर्णायकों और दर्शकों की खूब सराहना मिली।

आयोजन और सम्मान कार्यक्रम का संचालन आर.एन. मिश्रा (पीईटी) द्वारा किया गया। उन्होंने टूर्नामेंट को सुव्यवस्थित और उत्साहपूर्ण बनाने में अहम भूमिका निभाई।

लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि “ऐसे टूर्नामेंट छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक दक्षता बढ़ाने में सहायक होते हैं।”

इस टूर्नामेंट के माध्यम से छात्रों को ना केवल प्रतिस्पर्धा की भावना मिली, बल्कि टीमवर्क और खेल भावना की भी प्रेरणा मिली। मुरादाबाद की टीम की यह जीत ताइक्वांडो के क्षेत्र में एक नया उत्साह लेकर आई है।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट