श्रेयस अय्यर ने लिया बड़ा फैसला, टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक

Shreyas Iyer
Image Source Via @ShreyasIyer15
  • भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अस्थायी विराम लेने का निर्णय किया है। हाल ही में पीठ की तकलीफ से जूझ रहे अय्यर ने बीसीसीआई और चयन समिति से अनुमति लेकर फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे टेस्ट से संन्यास नहीं ले रहे हैं और जल्द वापसी करेंगे।
  • श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से ब्रेक लिया
  • फिटनेस पर ध्यान देंगे, पीठ की सर्जरी के बाद बढ़ी परेशानी
  • वनडे और टी20 सीरीज में खेलने की संभावना बरकरार

Shreyas Iyer: भारतीय मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने साफ कहा है कि यह संन्यास नहीं बल्कि फिटनेस सुधारने का मौका है।

सूत्रों के अनुसार, यह फैसला उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लखनऊ में खेले गए चार दिवसीय मैच के बाद लिया। उस मुकाबले में अय्यर कप्तान थे, लेकिन मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर से उन्होंने खुलकर अपनी स्थिति साझा की।

यह भी पढ़ें: जयपुर में ‘शिल्पकारी फेस्टिव एडिट 2025’ का रंगारंग आगाज़, साड़ियां-ज्वैलरी और हैंडीक्राफ्ट्स बने आकर्षण

दरअसल, अय्यर की पीठ की समस्या दलीप ट्रॉफी से ही शुरू हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के दौरान भी वही परेशानी दोहराई गई। उन्होंने भारत ए के कोच हृषिकेश कानिटकर और बीसीसीआई फिजियो से चर्चा कर बोर्ड को लिखित रूप से अपनी स्थिति बताई।

अय्यर की पीठ की सर्जरी साल 2023 में हुई थी। हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया है कि कुछ समय के ब्रेक के बाद वे टेस्ट क्रिकेट में और मजबूती के साथ लौटेंगे। ऐसे में इस सीजन में मुंबई की रणजी टीम से उनकी अनुपस्थिति लगभग तय है।

फिलहाल अय्यर सफेद गेंद प्रारूप में उपलब्ध रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज में उनका चयन लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा टी20 टीम में भी उनकी जगह पक्की हो सकती है। यह दौरा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा, जिसमें भारत तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा।