मेंडिस की ठंडी आग में जली अफगानिस्तान की उम्मीदें

Asia cup cricket 2025
Image Source:Via Google image
  • मेंडिस की नाबाद 74 रनों की पारी बनी श्रीलंका की जीत की कुंजी
  • नुवान तुषारा ने झटके 4 विकेट, अफगानिस्तान की पारी पर लगाया ब्रेक
  • बांग्लादेश को मिला फायदा, सुपर-4 में मिल गई जगह

Asia Cup 2025:अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात देकर एशिया कप 2025 के सुपर-4 का टिकट पक्का कर लिया। इस जीत ने अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, जबकि बांग्लादेश ने भी सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली।

श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा इस मैच के हीरो रहे। उन्होंने अपनी सधी हुई लाइन और लेंथ से अफगान बल्लेबाजों को बांधकर रखा और 4 अहम विकेट निकाले। उनके अलावा चमीरा, वेल्लालागे और कप्तान शनाका को भी एक-एक सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलिया में महिंद्रा का OJA धमाका : नई पीढ़ी के स्मार्ट ट्रैक्टर लॉन्च

अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन अनुभवी मोहम्मद नबी ने तूफानी अंदाज में 22 गेंदों में 60 रन ठोक दिए। उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके जड़कर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। कप्तान राशिद खान ने भी 23 गेंदों पर 24 रन जोड़े।

हालांकि, अफगान गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। राशिद खान जैसे स्टार स्पिनर भी विकेट से खाली हाथ लौटे। मुजीब, नबी, नूर अहमद और ओमारजई को एक-एक सफलता जरूर मिली, मगर वह श्रीलंका की लय नहीं तोड़ सके।

171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने बड़ी ही सहजता से मुकाबला जीत लिया। कुसल मेंडिस ने अनुभव का लोहा मनवाते हुए नाबाद 74 रन बनाए। वहीं कुसल परेरा (28 रन) और कमिंदु मेंडिस (26 रन) ने भी स्कोरबोर्ड को तेज़ी से आगे बढ़ाया।

इस जीत के साथ एशिया कप 2025 के सुपर-4 में चारों टीमें फाइनल हो गई हैं — भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश। अब आगे के मुकाबले और भी रोचक होने की उम्मीद है।