एशिया कप में चमकी उदिता, बना डाला नया इतिहास!

भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर उदिता ने एशिया कप 2025 में शानदार खेल दिखाकर सबका दिल जीत लिया। चीन से हारकर भारत को सिल्वर मेडल मिला, लेकिन उदिता का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनना खास रहा। उन्होंने डिफेंस के साथ अटैक में भी कमाल किया और अपनी वापसी को यादगार बना दिया।

उदिता
Image Source: Via @UDITA DUHAN Instagram
  • उदिता बनीं एशिया कप की ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’
  • फाइनल में चीन से हारकर भारत को मिला सिल्वर मेडल
  • डिफेंस और अटैक दोनों में उदिता का शानदार योगदान
udita_duhan: भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर उदिता ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं। भारत भले ही फाइनल में चीन से 1-4 से हार गया, लेकिन उदिता को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

पेनल्टी कॉर्नर पर तीन गोल दागते हुए उन्होंने टीम की कमान संभाली। टूर्नामेंट में भारत ने थाईलैंड और सिंगापुर को बड़ी जीत से हराया, कोरिया को मात दी और जापान से ड्रॉ खेला। सिल्वर मेडल टीम के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। उदिता ने कहा कि यह सम्मान पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है और यह उन्हें आगे और मजबूत बनाएगा।