- यास्तिका भाटिया की घुटने की सर्जरी सफल रही
- चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया सीरीज और महिला विश्व कप 2025 से बाहर
- सोशल मीडिया पर दिया जल्द वापसी का भरोसा
Yastika Bhatia: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया ने अपने चाहने वालों को राहत दी है। उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनके बाएं घुटने की सर्जरी सफल रही है और अब पूरा ध्यान रिकवरी और जल्द मैदान पर लौटने पर है।
इस महीने की शुरुआत में लगी गंभीर चोट के बाद यास्तिका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज से बाहर होना पड़ा। इतना ही नहीं, 30 सितंबर से शुरू होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भी वे टीम का हिस्सा नहीं होंगी।
अब हर दिन होगी बचत! राष्ट्र के नाम सम्बोधन में पीएम मोदी ने GST बदलाव को बताया उत्सव की शुरुआत
यास्तिका ने भावुक अंदाज़ में लिखा कि बीते कुछ दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों, परिवार और फैन्स से मिले प्यार ने उन्हें मज़बूत बनाया है। उन्होंने कहा – “मैं जल्द ही फिट होकर मैदान पर लौटने के लिए प्रतिबद्ध हूं, क्योंकि क्रिकेट मेरे जीवन का सबसे अहम हिस्सा है और देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है।”
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-2 से हार गई थी। अब टीम का फोकस पूरी तरह से विश्व कप पर है।