एसपीयू के कुलसचिव प्रो. रमेश कुमार रावत ने प्रयागराज मै चल रहे महाकुंभ में “मोनी अमावस्या” के अवसर पर संगम मे “डुपकी” ली

SPU Registrar Prof. Ramesh Kumar Rawat took a
SPU Registrar Prof. Ramesh Kumar Rawat took a "dip" in Sangam on the occasion of "Moni Amavasya" in the ongoing Mahakumbh in Prayagraj.

महा कुंभ. सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक, सिक्किम के रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत ने अपनी धर्मपत्नी सविता देवी रावत, पुत्र केदार रावत और लीलाधर रावत तथा करोड़ों देशवासियों के साथ तीन नदियों “गंगा”, “सरस्वती” और यमुना के “संगम” में प्रयागराज मे आयोजीत हो रहे अंतरराष्ट्रय महा कुंभ मैले मै डुपकी ली।प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत ने बताया की इससे पहले उन्होंने हरिद्वार, उज्जैन, नासिक मै विभिन्न सालों मै आयोजित हुए महा कुंभ मै भाग ले चुके है!

इससे पहले प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत अपने परिवार के साथ प्रयागराज बस पार्किंग बछेड़ी, पूल नंबर 139 से गंगा, यमुना एवं सरस्वती के “संगम” तक करीब 20 किलोमीटर पैदल चले। उन्होंने इस दूरी को करीब सात घंटे मै तय किया! प्रो. रावत ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ इस विश्व स्तरीय धार्मिक उत्सव का भरपूर आनंद लिया और कई मंदिर, आश्रम, अखाड़ों और कई अन्य स्थानों पर इस अवसर पर विभिन्न संतों का आशीर्वाद भी लिया।

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत अपने गृह स्थान चोमू, जयपुर, राजस्थान से पंडित महेश शास्त्री, ओम बर्रा और जयपुर जिले के कई नागरिकों के साथ बस द्वारा इस अंतर्राष्ट्रीय मेले में पहुंचे।