श्रीसंत आज मना रहे है अपना 38वां जन्मदिन, आईपीएल में वापसी की कर रहे कोशिश

भारत के फास्ट बॉलर एस श्रीसंत शनिवार को 38 साल के हो गए। 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसने से पहले वे भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके थे। श्रीसंत एक बार फिर आईपीएल में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया है और अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा है।

भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में श्रीसंत भी खेले थे। उन्होंने इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक का कैच पकड़ा था। उसी कैच के साथ भारत चैंपियन बना था। इसके अलावा वे 2011 वनडे वल्र्ड कप के फाइनल में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे।

श्रीसंत को उनकी आउट स्विंग गेंदबाजी और शानदार सीम पॉजीशन के लिए जाना जाता रहा है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट जीत हासिल की थी।

2006 में जोहांसबर्ग टेस्ट में श्रीसंत ने आठ विकेट लिए थे और भारत ने साउथ अफ्रीका को 102 रन से हराया था। श्रीसंत ने पहली पारी में 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, जैक कैलिस, मार्क बाउचर, शॉन पोलक का विकेट लिया था। श्रीसंत ने दूसरी पारी 59 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें-विलियम्सन ने ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत की तारीफ की