श्रीलंका ने भारत को तीसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

श्रीलंका ने गुरुवार रात भारत को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। यह श्रीलंकाई टीम की भारत के खिलाफ पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीत है। इससे पहले 7 सीरीज में से भारत ने 6 सीरीज जीती थी। 2009/10 में हुई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन बनाए। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा का गुरुवार को जन्मदिन था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट झटके। जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। धनंजय डिसिल्वा 23 रन और हसारंगा 14 रन बनाकर नॉटआउट रहे। हसारंगा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

अगस्त 2008 के बाद से श्रीलंका की भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट मिलाकर हुई 21 द्विपक्षीय सीरीज में यह पहली जीत भी है। इस जीत के साथ श्रीलंका ने पिछले 5 सीरीज से चला आ रहा हार का सिलसिला भी तोड़ा। श्रीलंका ने पिछली बार 2019 में पाकिस्तान को टी-20 में 3-0 से हराया था। टीम इंडिया की यह पिछली 9 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में पहली हार है। इससे पहले 8 सीरीज में से भारत ने 7 सीरीज जीती थी और 1 सीरीज ड्रॉ रही थी।

यह भी पढ़ें-टोक्यो ओलिंपिक : पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची, मेडल से एक जीत दूर