
श्रीलंका ने विश्व कप 2011 क्रिकेट वल्र्डकप के फाइनल की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है। श्रीलंका में इन दिनों यह आरोप फिर चर्चा में है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल सन 2011 को भारत को बेच दिया गया था। खेल मंत्रालय के सचिव केडीएस रुवानचंद्रा ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि यह जांच पुलिस को सौंप दी गई है। खेलों से जुड़ी पुलिस की स्पेशल इंस्टिगेटिंग यूनिट इसकी जांच करेगी। पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अलुथगामगे ने आरोप लगाया था कि 2011 का विश्व कप श्रीलंका ने भारत को सौंप दिया था।
उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि अब मैं इस बारे में बात कर सकता हूं मैं खिलाडिय़ों को कोई से नहीं जोड़ रहा हूं लेकिन कुछ से शन इसमें जुड़े हुए थे। श्रीलंका ने अर्जुना रणतुंगा की कप्तानी में आखिरी बार 1996 में वल्र्ड कप जीता था। इस टीम के कप्तान रहे रणतुंगा ने भी 2011 के वल्र्ड कप के नतीजों पर हैरानी जताते हुए पहले इसकी जांच करने की बात कही है।
श्रीलंका ने अर्जुना रणतुंगा की कप्तानी में आखिरी बार 1996 में वर्ल्ड कप जीता था। इस टीम के कप्तान रहे रणतुंगा ने भी 2011 के वर्ल्ड कप के नतीजों पर हैरानी जताते हुए पहले इसकी जांच करने की बात कही है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व कप्तान और 2011 वल्र्ड कप के फाइनल के चीफ सिलेक्टर रहे अरविंद डिसिल्वा को जांच एजेंसियों ने मंगलवार को बुलाया है। श्रीलंका ने वल्र्ड कप 2011 के फाइनल में 50 ओवर में छह विकेट पर 274 रन का लक्ष्य बना और बनाया।
श्रीलंकाई टीम ने मजबूत शुरुआत की थी और सचिन तेंडुलकर 18 रन बनाकर पविलियन लौट गए थे। भारत ने मैच में बहुत अच्छी वापसी की थी। श्रीलंकाई टीम की फील्डिंग भी काफी खराब रही थी जिससे भारतीय बल्लेबाजों को काफी मदद मिली। गौतम गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी। आखिर में महेंद्र सिंह धोनी (91) ने छ का लगाकर कुमार संगाकारा की टीम को मात दी। वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।