सेंट जेवियर्स कॉलेज जयपुर में नए सत्र की शुरूआत

जयपुर। हथरोई फोर्ट रोड स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज, जयपुर में नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत करते हुए 17 अगस्त 2020 को ओरियन्टेशन डे का आयोजन किया गया, जिसे छात्रों की सुरक्षा का संपूर्ण ध्यान रखते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म-फेसबुक एवं यूट्यूब पर प्रत्यक्ष प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज प्रबंधकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं सभी की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए हुई, जिसके बाद विभिन्न धर्मों के प्रेरणात्मक उपदेश पढे गये। कॉलेज प्राचार्य रेवरेन्ट डॉ. ए. रेक्स ऐंजिलो ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शिक्षा की गुणवत्ता से अवगत कराते हुए ऑनलाइन सीखने के लक्ष्यों, आकांक्षाओं और प्रक्रियाओं को विस्तृत रूप से समझाया। कार्यक्रम का समापन शपथग्रहण समरोह से हुआ।

यह भी पढ़ें-सेंट जेवियर्स कॉलेज जयपुर में नए सत्र की शुरूआत