परिंदों के लिए परिंडा वितरण की शुरुआत

परिंडा वितरण
परिंडा वितरण

जयपुर । 1मालवीया नगर सेक्टर में परिंडा वितरण का कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम की आयोजक रेखा विजय गोयल ने बताया ,मुख्य अतिथि विधायक काली चरण जी सराफ़ और सुमन शर्मा (पूर्व अध्यक्ष , राजस्थान महिला आयोग)द्वारा कई परिंडे वितरित किए गए ।

इस कार्यक्रम में…सजना सिंह, रश्मि विजय, मंजू ढींगरा,ज्योति बाधवानी, अनीता सोनी, हेमा गुप्ता जी, नरेंद्र सिंह, बलजिंदर सिंह, जोरावर सिंह राज पुरोहित, नीरज, सचिन भार्गव, अनूप अग्रवाल,नटवर कुमावत, पार्षद हिमांशु जैन, लेखराज जी छोटू सैनी एवं अन्य शामिल हुए और सभी ने प्रण लिया की सब अपने यहाँ दो परिण्डे लगायेंगे और उसमे नियमित रूप से दाना पानी रखेंगे।