राज्य सरकार पर बरसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, सरकार के मंत्री गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे

गोविंद सिंह डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुरः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य में बढ़ती पेयजल व बिजली समस्या को लेकर राजस्थान सरकार पर बड़ा हमला बोला है. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री व मंत्री भारत भ्रमण पर है और जनता की सुध नहीं ले रहे . डोटासरा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करके उनसे हस्तक्षेप की मांग की.

विभिन्न राज्यो में चुनाव प्रचार के बाद लौटे पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बिजली पानी के मुद्दे पर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री व अफसरों में समन्वय नहीं है. जनता पानी बिजली के लिए त्राहि त्राहि कर रही है, लेकिन CM व मंत्री भारत भ्रमण पर है. मंत्री अजीबोगरीब बयान दे रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओ में तो आपस मे ही एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ मची है.

डोटासरा ने आज राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की. डोटासरा ने इस दौरान राज्यपाल को पानी बिजली की स्थिति से अवगत कराया और राज्यपाल से निवेदन किया कि वे हस्तक्षेप करके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे. डोटासरा ने निजी यूनिवर्सिटी द्वारा फर्जी डिग्री दिए जाने के मामले की भी जांच कराने की मांग की.

वहीं लोकसभा चुनावों की चर्चा करते हुए डोटासरा ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और देश की जनता ने भाजपा को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार तो केंद्र सरकार के ही मोर बोल रहे है. मुस्लिम आरक्षण पर डोटासरा ने कहा कि OBC आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण दिया गया, इसे सरकार कुछ नहीं कर सकती.
इस बीच डोटासरा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिये गए नकारा निकम्मा बयान से दूरी बनाते हुए कहा कि रात गयी बात गयी.

डोटासरा ने भरोसा जताया कि राजस्थान में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी, क्योकि मौजूदा सरकार तो फेल है और कोई परफॉर्मेंस ही नहीं कर पा रही. मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा पार्क में जाकर व चाय पीकर जनता से मुलाकात करने को डोटासरा ने सस्ती लोकप्रियता बताया. कहा फोटो खिंचवाने से कुछ नहीं होगा, जनता की समस्या दूर करनी चाहिए.