आम जनता को दिन में सपने दिखाना बंद करे प्रदेश की सरकार: दीया कुमारी

diya kumari
diya kumari

जयपुर। राज्य सरकार के 21 माह में 252 चुनावी वादे पूरे करने के दावे पर व्यंग्य करते हुए सांसद और प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने कहा कि पिछले 6 माह से प्रदेश कोरोना से त्रस्त है। शेष बचे 15 माह में से छुट्टियों, त्यौहारों और आचार संहिता के दिन निकाल दे तो लगभग 12 माह ही बचते हैं। मतलब हर डेढ़ दिन में सरकार ने एक वादा पूरा कर दिया। राजस्थान सरकार प्रदेश की आम जनता को दिन में सपने दिखाना बंद करे।

प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने आगे कहा कि राज्य में न तो किसानों के कर्जे माफ हुए और न ही जनता के काम लेकिन यह जरूर हुआ कि बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी की गई, गौशालाओं के अनुदान पर रोक लगा दी गई और जब-जब सरकार पर खतरा मंडराया कोरोना के बहाने सीमाएं सील कर दी गई।

सांसद ने कहा कि सरकार खुद पांच सितारा होटलों में थी और उनका खर्चा बिजली बिल के माध्यम से जनता से वसूला गया और वसूली आज भी जारी है। सरकार के खाते में एक उपलब्धि जरूर है कि उन्होंने विधायकों ने इटेलियन डिश बनाना सीख लिया है और राजस्थान में अपराध के आंकड़ों ने रिकार्ड कायम कर दिया है।