राज्य सरकार के उपक्रम आरएसजीएल का बूंदी रोड पर सीएनजी का 12 वां फीलिंग स्टेशन शुरु, साढ़े सात हजार किग्रा सीएनजी उपलब्ध होगी प्रतिदिन

State government undertaking RSGL's 12th CNG filling station started on Bundi Road, seven and a half thousand kg CNG will be available daily.
State government undertaking RSGL's 12th CNG filling station started on Bundi Road, seven and a half thousand kg CNG will be available daily.

-ग्रीन एनर्जी की दिशा में आरएसजीएल का बढ़ता कदम

-कोटा में सीएनजी स्टेशनों से अब प्रतिदिन 37 हजार किलोग्राम से अधिक सीएनजी बिक्री

जयपुर। राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस ने कोटावासियों की सुविधा के लिए बूंदी रोड कोटा पर 12 वां सीएनजी फीलिंग स्टेशन शुरु कर दिया है। आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक  रणवीर सिंह ने बताया कि नए राजकमल फीलिंग स्टेशन से कोटावासियों को 24 गुणा 7 सेवाएं उपलब्ध होगी। कोटा में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में आरएसजीएल का यह बड़ा कदम है।आरएसजीएल एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल के इस नए फीलिंग स्टेशन से साढ़े सात हजार किलोग्राम कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा सकेगी। यहां वाहनों को सीएनजी भरवाने की 24 घंटें सेवाएं उपलब्ध होगी।

इससे पहले कोटा मेें आरएसजीएल द्वारा इस नए स्टेशन सहित 12 सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से सीएनजी वाहनों को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होेंने बताया कि कोटा में सीएनजी पीएनजी के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने के काम में तेजी लाई गई है।आरएसजीएल के डीजीएम  सीपी चौधरी ने बताया कि कोटा में अब तक सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से आरएसजीएल द्वारा औसतन 37 हजार किलोग्राम से अधिक सीएनजी प्रतिदिन बिक्री की जा रही है। चौधरी ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा कोटा में सीएनजी के साथ ही घरेलु उपभोक्ताओं को पाईप लाईन से गैस सुविधा पीएनजी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।