राज्य सरकार की अनूठी पहल, पहली बार सीएम गहलोत गांव स्तर पर सीधे संवाद करेंगे

जयपुर। प्रदेश में कोरोना बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार अनूठी पहल करने जा रही है। इसके तहत सीएम अशोक गहलोत 15 सितंबर को विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पंच, सरपंच के अलावा आम लोगों से भी सीधा संवाद करेंगे। इसके लिए सीएम सीएमआर में सुबह 11:30 बजे वीसी के जरिए डॉक्टर्स से जुड़ेंगे। ये विशेषज्ञ डॉक्टर ब्लॉक, गांव स्तर तक आम लोगों से रूबरू होंगे।

डॉक्टर्स लोगों को बताएंगे कि कोरोना से कैसे बचें? क्या सावधानियां बरतें? इस दौरान एक्सपर्ट लोगों के सवालों के जवाब भी देंगे। डॉक्टर्स लक्षण और इलाज को लेकर भी जागरूक करेंगे। सोशल मीडिया के जरिए हर व्यक्ति इस मंच से जुड़ सकेगा। कोरोनाकाल में पहली बार सोशल मीडिया मंच पर ऐसा बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है, जिससे राज्य के हर व्यक्ति को जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें-अगले एक महीने तक सीएम गहलोत ने मुलाकात के सभी कार्यक्रम स्थगित किये