मुहाना मंडी में अवैध खाद्य तेल सीज, 372 लीटर जब्त

372 Liters of Edible Oil Seized in Muhana Mandi
image source: via Food Safety Team
  • मुहाना मंडी कार्रवाई: 372 लीटर खाद्य तेल जब्त
  • अनियमितता पाई गई: तेल पर बैच, निर्माण व एक्सपायरी डेट नहीं थी
  • आगे की कार्रवाई: नमूने लैब भेजे गए, रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई होगी

372 Liters of Edible Oil Seized in Muhana Mandi : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉक्टर टी. शुभमंगला के निर्देश पर शुद्ध आहार और मिलावट रोकने के अभियान के तहत सी एम एच ओ जयपुर द्वितीय की फूड सेफ्टी टीम ने मुहाना अनाज थोक मंडी में स्थित रघुनाथ ट्रेडिंग कंपनी पर कार्रवाई करते हुए लगभग 372 लीटर खाद्य तेल जब्त किया।

सी एम एच ओ डॉक्टर मनीष मित्तल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गौमुखी सरसों तेल के 22 टिन पैक बिक्री के लिए रखे गए थे, जिन पर बैच नंबर, निर्माण तिथि, एक्सपायरी डेट और विक्रय मूल्य अंकित नहीं थे। टीम ने इन तेलों के नमूने लैब में भेजे और शेष माल को सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें ; मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तराखंड आपदा पीड़ितों के लिए भेजी मदद

मुहाना मंडी की अन्य फर्मों से भी नमूने लिए गए हैं। लैब रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा नियम और विनियम 2011 के तहत सख्त अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद यादव, अवधेश गुप्ता और नन्द किशोर कुमावत शामिल थे।