जयपुर में 5 हजार युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में स्किल्ड किया जाएगा : वैष्णव

केंद्रीय रेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

जयपुर। केंद्रीय रेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमेरिका की सिलिकॉन वैली के Y-Combinator की तर्ज पर राजस्थान में भी इनक्यूबेशन, मेंटरशिप और फंडिंग के लिए नया प्लेटफॉर्म तैयार करने की जरूरत है। इसके लिए भारत सरकार, राजस्थान सरकार और लघु उद्योग भारती मिलकर कार्य करेंगे। वे गुरुवार को जयपुर स्थित लघु उद्योग भारती के सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र पर आयोजित आइडियोथोन-2025 के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय रेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लघु उद्योग भारती के जयपुर स्थित आधुनिक कौशल केंद्र में भारत सरकार की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके तहत 5 हजार युवाओं को इस क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर बेहतर प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी को जन-जन के उपयोग में लाने की जरूरत है, न कि इसे कुछ गिनी-चुनी कंपनियों तक सीमित रखा जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के विजन को साझा करते हुए कहा कि अब देश में सेमीकंडक्टर से लेकर जटिल मैन्युफैक्चरिंग तक का काम हो रहा है।

केंद्रीय रेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

आज यह इंडस्ट्री साढ़े 11 लाख करोड़ रुपये की हो चुकी है और इससे 25 लाख लोगों को सीधे रोजगार मिला है। वैष्णव ने हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों को आम भारतीयों के जीवन को आसान बनाने वाला बताया और ऑनलाइन मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में 55 हजार करोड़ रुपये के रेलवे व अन्य प्रोजेक्ट्स एक साथ ऑपरेशनल मोड में हैं। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाशचंद्र ने कहा कि संगठन राजस्थान में गुणवत्तापरक लघु उद्योगों के लिए आवश्यक स्किल्ड फोर्स तैयार करने पर कार्य कर रहा है।

केंद्रीय रेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

उन्होंने बताया कि संगठन ने पाली के टेक्सटाइल हब में कौशल विकास के महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा व कौशल केंद्र के समन्वयक महेंद्र खुराना सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। आइडियोथोन-2025 में प्राप्त 175 प्रविष्टियों में से जयपुर के तन्मय व्यास और चारू वैष्णव के स्टार्टअप को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

केंद्रीय रेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव

उनके आइडिया से प्रभावित होकर रेल मंत्री वैष्णव ने रेलवे के जनरल मैनेजर को मंच से ही उनके प्रोटोटाइप के प्रयोग के निर्देश दिए, जिससे एआई के माध्यम से ट्रेन की गति बेहतर व नियंत्रित की जा सकेगी। दूसरा पुरस्कार मुंबई की रीतिका को बेबी फिट स्टार्टअप और तीसरा पुरस्कार ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को साइनो नामक उत्पाद (मूकबधिर लोगों के लिए) के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्टोनमार्ट-2026 के ब्रोशर का भी विमोचन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक और स्टोनमार्ट संयोजक नटवरलाल अजमेरा भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें ; योग से स्वास्थ्य, संस्कार व समृद्धि का बीजारोपण करें : स्वामी परमार्थदेव जी