पाली जिले के रोहट ब्लॉक के 79 गांवों को मिलेगा पेयजल

drinking water
drinking water

जयपुर। जोधपुर की ग्राम पंचायत कुडी के पंपहाउस से पाली जिले के रोहट ब्लॉक में पेयजल लाया जाएगा। इसके लिए कुडी से रोहट तक 450 एमएम डी.आई. की लगभग 30 किलोमीटर लंबाई की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगभग 37.42 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

गहलोत के इस निर्णय से रोहट ब्लॉक के 79 गांवों की लगभग 1 लाख 40 हजार जनता को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस योजना की क्रियान्वति के पश्चात कुडी से राजीव गांधी लिफ्ट परियोजना का पानी मिलना प्रारम्भ होगा तथा यह योजना पाली शहर के लिए उपयोगी रहेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में ब्लॉक रोहट-पाली में पेयजल की व्यवस्था के लिए जोधपुर से रोहट तक पाइप लाइन का कार्य कराने की घोषणा की थी।