- जयपुर विकास प्राधिकरण ने ‘सेवा पखवाड़ा’ में 94 आवेदनों का निस्तारण किया
- बुजुर्ग आवेदक को 4 घंटे में मिला पट्टा, यूडीएच प्रमुख ने निरीक्षण किया
- नागरिकों को पारदर्शी सेवाएँ व त्वरित समाधान देने पर ज़ोर
94 Applications Resolved in One Day : जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ शहरी सेवा शिविर में शुक्रवार को 94 आवेदनों का उसी दिन निस्तारण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और विभिन्न प्रकरणों में आवेदन प्रस्तुत किए। अधिकारियों ने मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान कर राहत दी।
यूडीएच प्रमुख शासन सचिव देबाशीष पृष्टि ने शुक्रवार को शिविरों का निरीक्षण किया और जेडीए आयुक्त आनन्दी की मौजूदगी में एक बुजुर्ग आवेदक को मात्र 4 घंटे में पट्टा सौंपकर पारदर्शी प्रशासन की मिसाल कायम की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में 17 सितंबर से 17 अक्टूबर 2025 तक चल रहे इन शिविरों का उद्देश्य ‘अंत्योदय’ की भावना के साथ अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुँचाना है। जेडीसी ने बताया कि इन शिविरों से आमजन की अधिकतम समस्याओं को शीघ्रता से हल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें ; जयपुर समेत 4 जिलों में झमाझम का अलर्ट!
इन कैंपों में अनुमोदित योजनाओं और कॉलोनियों से जुड़े पट्टे जारी करने, नामांतरण, भू-उपयोग परिवर्तन, भवन निर्माण स्वीकृति, लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में परिवर्तन, ओएफसी, मोबाइल टावर, रोड कट और अन्य अनुमतियों के मामलों का भी समाधान किया जा रहा है।
शिविर सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलते हैं और अलग-अलग ज़ोनों के लिए अलग-अलग तिथियाँ तय की गई हैं, ताकि सभी नागरिक आसानी से लाभ उठा सकें। उदाहरण के तौर पर 19-20 सितंबर को ज़ोन 1, 2, 4, 9, 10 के लिए नागरिक सेवा केंद्र जेडीए परिसर में शिविर हो रहा है, जबकि अन्य ज़ोन के लिए आगामी तिथियाँ तय हैं।
नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज द्वारा आयोजित शिविरों में जेडीए के इंजीनियर सड़क मरम्मत, सीवर, स्ट्रीट लाइट और नाली सुधार जैसी समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर रहे हैं। इससे लोगों को तेज़, पारदर्शी और भरोसेमंद सेवाएँ मिल रही हैं। जेडीए ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों का लाभ उठाएँ।