जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए तीन आरएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया है। यह कार्रवाई शनिवार को जिलों के कलेक्टरों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री को मिले फीडबैक के आधार पर की गई है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटाकर आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। कार्मिक (क-4) विभाग द्वारा जारी क्रमांक प.1 (1) कार्मिक/क-4/2025 के तहत जिन अधिकारियों को एपीओ किया गया है, उनमें शामिल हैं:
-
छोटू लाल शर्मा (आरएएस) – उपखंड अधिकारी, मांडल (भीलवाड़ा)
-
अनुप सिंह (आरएएस) – उपखंड अधिकारी, सवाईमाधोपुर
-
हीर सिंह चारण (आरएएस) – उपखंड अधिकारी, बागौड़ा (जालोर)
आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान पदों से कार्यमुक्त किया गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग (क-4) में दें। आदेश पर संयुक्त शासन सचिव डॉ. धीरज कुमार सिंह के हस्ताक्षर हैं और इसे राज्यपाल की आज्ञा से जारी किया गया है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कुछ जिलों के कार्यों को लेकर नाराज़गी जताई थी और अफसरों से सीधे फीडबैक लिया था। उसी के बाद यह कार्रवाई सामने आई है। यह प्रशासनिक कदम साफ संकेत देता है कि सरकार फील्ड में ढिलाई और जन शिकायतों को हल्के में लेने वालों के प्रति कठोर रुख अपना रही है।
ये भी पढ़े ; केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने की मैराथन जनसुनवाई