महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन जयपुर के उपाध्यक्ष बने एडवोकेट मोहम्मद साजिद खान

महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन
महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन

जयपुर। महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन, राजस्थान के प्रदेश संगठन महासचिव गोपाल कृष्ण नारोलिया एडवोकेट ने प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शकील अहमद के निदेशानुसार मोहम्मद साजिद खान एडवोकेट को जयपुर शहर उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण नारोलिया ने बताया कि इस अवसर पर संगठन के जयपुर शहर अध्यक्ष सैयद मासूम अली एडवोकेट ने कहा, “मोहम्मद साजिद खान एक समर्पित और ऊर्जावान सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिनका सामाजिक सेवा और स्वदेशी विचारधारा के प्रति समर्पण अनुकरणीय है।

महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन
महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन

उनकी नियुक्ति से जयपुर में संगठन का कार्य और अधिक मजबूत होगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे महात्मा गांधी के स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे । मोहम्मद साजिद एडवोकेट ने अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और जयपुर में स्वदेशी,आत्मनिर्भरता, और सामाजिक समरसता के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

इस अवसर पर “जयपुर शहर अध्यक्ष सैयद मासूम मासूम अली एडवोकेट, कामिल अहमद एडवोकेट, महेश चांवला एडवोकेट, गोपाल कृष्ण नारोलिया एडवोकेट,नम्रता शर्मा एडवोकेट, दीप्ति शर्मा एडवोकेट, राजेश बुनकर एडवोकेट आदि ने मोहम्मद साजिद एडवोकेट का माल्यापर्ण कर स्वागत किया तथा मोहम्मद साजिद खान की नियुक्ति का हार्दिक बधाई दी।