जयपुर। दी राजस्थान ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव सोमवार को सम्पन्न हुए, जिसमें अध्यक्ष पद पर अजय गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं कार्यकारिणी के 19 पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव 2025-27 के लिए अध्यक्ष सहित 20 पदों पर निर्वाचन होना था। अध्यक्ष पद पर केवल एक उम्मीदवार अजय गुप्ता का नामांकन दाखिल हुआ। ऐसे में उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
वहीं कार्यकारिणी के 19 पदों पर भी 19 नामांकन दाखिल होने से सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। कार्यकारिणी में अजय शर्मा, संदीप विजय, अजय अग्रवाल, मुकेश बंसल, अनिल जोशी, आनंद नागर, विकास अग्रवाल, मुकेश जैन, अक्षत शर्मा, दीपक अग्रवाल, गौरव हरित, वेदांत दरगड़, कमल प्रकाश सैनी, अपूर्व मित्तल, निर्मल गोयल, रोहित बगड़ा, आशीष कुमार पालीवाल, नितेश पाटनी व विजय अग्रवाल शामिल हैं।