देवनानी ने किया निर्माणाधीन 3 उच्च जलाशयों का निरीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार दोपहर को 5 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार होने वाले 3 उच्च जलाशयों का निरीक्षण किया। देवनानी ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर निर्माण कार्य को देखा और निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। देवनानी के प्रयासों के चलते स्वीकृत ये तीन उच्च क्षमता के जलाशय अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की दिशा में महती भूमिका निभाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि रावत नगर बोराज में 1500 किलोलीटर की क्षमता वाले उच्च जलाशय का निर्माण तेज गति के साथ हो रहा है इसकी लागत 1.90 करोड़ रूपए है। इसी प्रकार वैशाली नगर के आशापुरा नगर में 1.90 करोड रूपए की लागत से 1200 किलोलीटर क्षमता वाले उच्च जलाशय तथा 1.10 करोड़ रूपए की लागत से सैनिक स्कूल में 1400 किलोलीटर की क्षमता वाला उच्च जलाशय का निर्माण प्रगति पर है।

देवनानी ने कहा कि इन तीनों उच्च क्षमता वाले जलाशयों के निर्माण होने के बाद क्षेत्र की बड़ी आबादी को उचित प्रेशर के साथ पर्याप्त जलापूर्ति मिल सकेगी। अभी तक संबंधित क्षेत्रों में इस उच्च क्षमता के जलाशय नहीं होने के कारण परेशानी हो रही थी। उन्होने कहा कि इन उच्च जलाशयों के अलावा हर घर नल योजना की दिशा में भी समुचित कार्य हो रहे है।

यह भी पढ़े ; राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला : डॉ अरुण चतुर्वेदी बने वित्त आयोग के अध्यक्ष