अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 130.75 लाख रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने वार्ड 5 में लगभग 99.75 लाख रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों में ज्योति नगर में सामुदायिक भवन एवं सीसी सड़क का निर्माण, मोची मोहल्ला, प्रकाश नगर, शिव शक्ति कॉलोनी तथा वरुण सागर रोड़ स्थित प्रेम नगर में सीसी सड़कों के निर्माण कार्य शामिल हैं।
देवनानी ने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से वार्ड 5 के निवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी और सामुदायिक भवन के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सुदृढ़ एवं सुविधाजनक स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि सड़क और भवन जैसी आधारभूत संरचनाएं आमजन के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक वार्ड और बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो तथा विकास की गंगा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। इसी क्रम में देवनानी ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 67 में रामभवन के सामने से शिव मंदिर रेम्बल रोड़ तक लगभग 31 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण से वार्ड के निवासियों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध होगी और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
यह भी पढ़ें ; तेज बारिश से माउंट आबू मार्ग पर सड़क धंसी, भारी वाहनों पर रोक