इंडिया इन्टरनेशनल ज्वैलरी शो प्रीमियर 2025 में आलोक काला को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान

इंडिया इन्टरनेशनल ज्वैलरी शो प्रीमियर 2025
इंडिया इन्टरनेशनल ज्वैलरी शो प्रीमियर 2025

जयपुर। जैम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) इंडिया इन्टरनेशनल ज्वैलरी शो प्रीमियर 2025 के दौरान एक विशेष मीडिया सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन ज्वैलर तथा डायमंड वर्ल्ड के संपादक आलोक काला को सम्मानित किया गया। काला ने भारत के रत्न और आभूषण उ‌द्योग के विकास को गहराई से उजागर करते हुए अपनी पत्रकारिता, विश्लेषणात्मक रिपोर्ट और नेतृत्वपूर्ण लेखों के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके कार्य ने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस उद्योग की पहचान को मजबूती दी है।

इंडिया इन्टरनेशनल ज्वैलरी शो प्रीमियर 2025
इंडिया इन्टरनेशनल ज्वैलरी शो प्रीमियर 2025

इंडियन ज्वैलर और डायमंड वर्ल्ड के माध्यम से काला ने लगातार ट्रेंड्स, चुनौतियों, नवाचारों और सफलता की कहानियों को उजागर किया है, जिससे पूरे रत्न और आभूषण क्षेत्र में व्यवसायों और हितधारकों को प्रेरणा मिली है। जैम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) काला को पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान और ब्रांड इंडिया को बढ़ावा दने के प्रयासों को सम्मानित कर रहा है। मीडिया के सभी सदस्यों को इस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़े ; राजस्थान विधानसभा में युवा संसद का आयोजन, 13 राज्यों के 168 युवा जुटेंगे