-
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अलवर जिले की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति चीड़वा (रामगढ़) को किया गया सम्मानित
-
जिले में 302 नव नियुक्त कार्मिकों को सोंपे नियुक्ति पत्र
-
नियुक्ति पत्र मिलने पर कार्मिकों के खिले चेहरे, राज्य सरकार का जताया आभार
-
जिला स्तरीय कार्यक्रम में गोपालन क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों को चेक एवं दो प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां को ऑनलाइन पंजीयन प्रमाण पत्र का किया वितरण
अलवर। राज्य सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में हुआ जिसका शुभारम्भ जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 302 नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सोंपे गए। नियुक्ति पत्रा मिलने पर नव नियुक्त कार्मिकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई तथा नव कार्मिकों ने भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध व पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अलवर जिले की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति (एम-पैक्स) चीड़वा रामगढ़ को सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से हुआ सीधा प्रसारण
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में जयपुर के दादिया ग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहकार से समृद्धि के अंतर्गत अन्न भंडारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों एवं अन्न के प्रोत्साहन हेतु संचालित 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण किया गया, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को 12 करोड रुपए का ऋण वितरण, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां को 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण, श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफार्म की लॉन्चिंग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे की सफलता की कहानियों की पुस्तक का विमोचन तथा थानों, सशस्त्र बलों, ट्रुप करियर एवं प्रशिक्षण हेतु 100 नए पुलिस वाहनों का फ्लैग ऑफ किया गया। कार्यक्रम में राज्यभर में 8 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया गया।
जिले में नव नियुक्त कार्मिकों को सोंपे 302 नियुक्ति पत्र, गोपालन क्रेडिट कार्ड योजना के 5 लाभार्थियों को सौंपे चेक, दो प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को किया ऑनलाइन पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण सहकार एवं रोजगार उत्सव के जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिले के 302 नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिनमें सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के 139 कार्मिक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 91 कार्मिक, विद्युत विभाग के 18 कार्मिक, उच्च शिक्षा विभाग के 17 एवं शिक्षा विभाग के 7 कार्मिक, स्थानीय स्वशासन विभाग के 6 कार्मिक, आयुर्वेद विभाग के 13 कार्मिक, कॉपरेटिव के 6 कार्मिक, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के 2 कार्मिक एवं स्वायत्त शासन विभाग, बीमा प्रावधायी व आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के एक-एक कार्मिक सहित अन्य विभागों के नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सोंपे गए।
साथी कार्यक्रम में गोपालन क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों जिनमें हनुमान, रूपराम, रामचंद्र, सुखदेव एवं नरेश को कुल 3 लाख रुपए की राशि के चेक वितरण एवं दो प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां जिसमें महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति सौंख (कठूमर) व गोपालन दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बिणजारी (रैणी) को ऑनलाइन पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण किया गया, जिस पर नव नियुक्त कार्मिकों एवं योजनाओं के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार का आभार जताया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, एडीएम द्वितीय योगेश डागुर, नगर निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार नरूका, एसडीएम अलवर यशार्थ शेखर, यूआईटी के उप सचिव सोहन सिंह नरूका, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार पाण्डे, सीएमएचओ डॉ. योगेंद्र शर्मा, उप रजिस्टार सहकारी समितियां गुलाबचंद मीणा, सीडीई महेश गुप्ता सहित प्रबुद्ध व्यक्ति, संबंधित अधिकारी एवं बडी संख्या में नव नियुक्त कार्मिक एवं सहकारिता से जुडे हुए व्यक्ति मौजूद।