जिला कलक्टर ने किया राजगढ क्षेत्र का दौरा उपखण्ड कार्यालय व मनरेगा कार्यस्थल का किया निरीक्षण

आशीष गुप्ता
आशीष गुप्ता

अलवर । जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने आज राजगढ क्षेत्र का फील्ड दौरा कर कार्यालयों व मनरेगा कार्यस्थलों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने राजगढ उपखण्ड के मिनी सचिवालय में स्थित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय व अन्य कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ई-फाईलिंग कार्य का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि सभी प्रकार के कार्य ई-फाइल के माध्यम से किये जाए तथा कार्यालय में भौतिक फाईल को सुव्यवस्थित रखा जाए।

उन्होंने कार्यालय में आने वाले फरियादियों की परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल व विधुत वितरण व्यवस्था का फीडबैक लिया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पेयजल टैंकर चलाये जाए। उन्होंने राजगढ पुलिस थाने के निरीक्षण कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था का फीडबैक लिया।

उन्होंने ग्राम ढिगावडा में मनरेगा कार्यस्थल का निरीक्षण कर विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी मनरेगा कार्यस्थलों पर छाया व पानी का प्रबंधन इसी प्रकार रखा जाए साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा श्रमिका का भुगतान समयबद्ध रूप से किया जावे। उन्होंने मनरेगा श्रमिकों से बातचीत कर कार्य के बारे में फीडबैक लिया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी  सीमा खेतान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे