गृहमंत्री अमित शाह 21 सितंबर को जोधपुर पहुंचेंगे, करेंगे विशेष शिलान्यास

Amit Shah to Visit Jodhpur on 21st September for Foundation Ceremony
image source : via The Hindu
  • गृहमंत्री अमित शाह 21 सितंबर को जोधपुर में करेंगे शिलान्यास
  • पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय के नए भवनों के निर्माण की शुरुआत
  • सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से सीधे कार्यक्रम स्थल जाएंगे

Amit Shah to Visit Jodhpur :  जोधपुर रविवार, 21 सितंबर को एक खास अवसर का गवाह बनेगा जब केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शहर में आएंगे। वे पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय, रामराज नगर के नए भवनों के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, गृहमंत्री शाह दोपहर 3:50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। आगमन के कुछ ही मिनटों बाद वे सीधे पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय के लिए रवाना होंगे। वहां दोपहर 4:10 बजे से शाम 5:30 बजे तक शिलान्यास समारोह में उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें ; लघु उद्योग भारती का राष्ट्रीय उद्यमी सम्मेलन : कोटा के उद्यमियों को मिली नई जिम्मेदारी

समारोह के बाद गृहमंत्री अमित शाह शाम 5:50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और 5:55 बजे सूरत (गुजरात) के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रशासन ने उनके दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किए हैं। शहर के लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता है।