राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

राजस्थान  विधानसभा उपचुनाव 
राजस्थान  विधानसभा उपचुनाव 
  • 13 नवंबर को होंगे मतदान , 23 नवंबर को मतगणना

जयपुर। चुनाव आयोग ने राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उपचुनाव के तहत इन सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। बता दें कि राजस्थान की दो सीटें मौजूदा विधायकों के निधन के बाद खाली हुई थीं, जबकि पांच सीटें विधायकों के सांसद बनने की वजह से खाली हुई हैं। इन कुल सात सीटों में से चार सीटें कांग्रेस, एक भाजपा, एक आरएलडी और एक अन्य पार्टी के पास थी। इन सभी सीटों पर उपचुनाव होंगे। सभी राजनीतिक दल इन सीटों पर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।