- मोदी की बांसवाड़ा जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक
- मदन राठौड़ ने परमाणु ऊर्जा परियोजना को क्षेत्र का वरदान बताया
- पाठ्यक्रम, जीएसटी और धर्मांतरण कानून पर विपक्ष को घेरा
BJP Gears Up for Modi’s Banswara Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितंबर को बांसवाड़ा में होने वाली विशाल जनसभा को लेकर भाजपा ने तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बांसवाड़ा पहुंचे और जिला कार्यालय में आयोजित अहम बैठक में हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।
बैठक में सेवा पखवाड़ा और जनसभा की रणनीति पर चर्चा हुई। इस दौरान टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, भवानी जोशी, धनसिंह रावत, जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
मदन राठौड़ ने इस मौके पर परमाणु ऊर्जा परियोजना का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह योजना पूरे इलाके के लिए वरदान साबित होगी। इससे बिजली की समस्या दूर होगी, उद्योगों को गति मिलेगी और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रभावित किसानों को जमीन की कीमत से चार गुना अधिक मुआवजा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े : चैंपियंस लीग धमाका: बायर्न ने चेल्सी को हराया, इंटर मिलान ने अजाक्स को धोया
उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी दल भोले-भाले लोगों को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं। साथ ही, जीएसटी सुधारों का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स कम या समाप्त कर दिया गया है, जिससे लोगों को सीधा फायदा मिला है।
पाठ्यक्रम से मानगढ़ धाम और काली बाई के पाठ हटाने के आरोपों पर राठौड़ ने सफाई दी। उन्होंने बताया कि मानगढ़ धाम का पाठ अब 5वीं कक्षा में और काली बाई का पाठ 7वीं कक्षा में शामिल किया गया है, ताकि छात्र इसे और बेहतर समझ सकें।
विधानसभा में लगे कैमरों पर उठे विवाद को भी उन्होंने खारिज किया और कहा कि ये कैमरे पहले से ही मौजूद हैं, इसमें नया कुछ नहीं है। साथ ही उन्होंने धर्मांतरण विरोधी कानून का समर्थन करते हुए कहा कि लालच या दबाव से धर्म परिवर्तन कराने वालों पर सख्त आर्थिक और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।