बाड़मेर। जिले में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। यह हादसा रात में सदर थाना क्षेत्र के डुगेरों का तला गांव के पास नेशनल हाईवे-68 पर हुआ, जहां चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे की जानकारी मिलते ही सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार हादसे में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुजरात के पाटन निवासी भरत भाई और कलाजी के रूप में हुई है। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उसे गुजरात रेफर किया गया है, जबकि अन्य चार घायलों का इलाज बाड़मेर में चल रहा है।
पुलिस जांच में सामने आया कि हादसा टोल नाके के पास हुआ, जहां आगे चल रहे ट्रैक्टर में सबसे पहले एक टेम्पो और फिर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी। इसके बाद सामने से आ रही स्कॉर्पियो से कार भिड़ गई, जिससे स्कॉर्पियो पलट गई और सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।