भीलवाड़ा के बिजौलिया में आफत की बारिश, कस्बा टापू बना, फसलें डूबीं

बिजौलिया मूसलधार बारिश
बिजौलिया मूसलधार बारिश

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया कस्बे में बीते 24 घंटों से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार तेज बारिश के कारण कस्बे को जोड़ने वाले तीनों मुख्य मार्गों पर पानी भर गया है, जिससे क्षेत्र पूरी तरह अन्य इलाकों से कट गया है। वहीं, खेतों में पानी भरने से खरीफ फसलों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, बीते 15 घंटों में 86 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। पलकी और रावी नदियां उफान पर हैं और मंडोल बांध ओवरफ्लो हो चुका है। पार्श्वनाथ चौराहा बाई पुलिया, पलकी नदी की छाई बाई बालाजी पुलिया और कैसरगंज मार्ग पूर्णतः बंद हो चुके हैं। जलभराव के कारण मालीपुरा सहित कई गांवों का संपर्क टूट गया है। कई वाहन पानी में फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का कार्य जारी है।

शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों—जैसे तेजाजी चौराहा, पंचायत चौराहा, सब्जी मंडी क्षेत्र—पूरी तरह से जलमग्न हैं। पथिक पार्क भी तालाब का रूप ले चुका है। आमजन को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

बिजौलिया मूसलधार बारिश
बिजौलिया मूसलधार बारिश

तेज बहाव में बहे दो युवक, एक का रेस्क्यू सफल सोमवार सुबह छाई बाई नदी की पुलिया पर लापरवाही भारी पड़ गई जब दो युवक तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक युवक नीरज को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दूसरा युवक कैलाश पेड़ की टहनी के सहारे फंसा हुआ है। उसे बचाने के प्रयास जारी हैं। मौके पर पुलिस, प्रशासन और सिविल डिफेंस टीम मौजूद है और राहत कार्यों की निगरानी की जा रही है।

फसलें खतरे में, किसानों में चिंता लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे सोयाबीन, मक्का और उड़द जैसी फसलें डूबने लगी हैं। किसानों ने चिंता व्यक्त की है कि यदि बारिश का यही क्रम जारी रहा तो इस वर्ष की खरीफ फसल पूरी तरह से खराब हो सकती है।

प्रशासन सतर्क, आमजन से अपील तहसीलदार, थानाधिकारी और अन्य अधिकारी राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलमग्न क्षेत्रों, पुलियाओं और नदियों के पास जाने से बचें। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है। सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई: आमजन की सेवा ही राज्य सरकार का मूलमंत्र — भजनलाल शर्मा